{ नितिन की रिपोर्ट }
सुलतानपुर लखनऊ हाईवे पर स्थित कुड़वार थाना क्षेत्र में पड़ने वाली बंधुआ कला पुलिस चौकी के पास बीती रात आए तूफ़ान से एक का पेड़ टूट कर गिर गया।
उस दौरान बाजार निकली 40 वर्षीय महिला उषा देवी इसकी चपेट में आकर घायल हो गई। तूफ़ान थमने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया ।
लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना उस समय घाटी जब उषा देवी बाजार से सब्जी लेकर घर जा रही थी।
उषा देवी को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।