1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़ में दिया गया चार ट्रेनों को स्टॉपेज, टिकट व रिजर्वेशन काउंटर शुरू

हापुड़ में दिया गया चार ट्रेनों को स्टॉपेज, टिकट व रिजर्वेशन काउंटर शुरू

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट-तुषार शर्मा

देशभर में कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है, इस वक्त लॉकडाउन 4.0 चल रहा है जिसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि कुछ ट्रेनों को चलाया जाएगा।

सरकार द्वारा साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का बेहद ही ख्याल रखने के लिए कहा गया है जिसके बाद उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भी 1 जून से चार ट्रेनों का स्टॉपेज होगा।

जिसमें लखनऊ मेल, सत्याग्रह एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज होंगे। आपको बताते चलें कि लॉकडाउन के चलते देशभर में लोग घरों में रहकर इस महामारी से अपना बचाव कर रहे हैं।

लेकिन जो अपने घर तक पहुंचना चाहते हैं उनको लेकर सरकार ने ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। सरकार ने ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चिन्ह बनाए हैं जिसमें साफ तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई का बेहद ख्याल रखा जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारी आनंदपाल सिंह ने बताया कि हापुड़ में 1 जून से 4 ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ है, जिसमें लखनऊ मेल, सत्याग्रह एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस ट्रेनों सहित स्टॉपेज हुए हैं, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...