1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: फिर टली सुनवाई, पढ़िए कब होगी अगली सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: फिर टली सुनवाई, पढ़िए कब होगी अगली सुनवाई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: फिर टली सुनवाई, पढ़िए कब होगी अगली सुनवाई

श्री राम जन्मभूमि विवाद को लेकर आज 10 दिसंबर सिविल कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी 2021 को होगी। दरअसल, सभी पक्षकारों को आज कोर्ट में अपना-अपना पक्ष रखना था।

कोर्ट की तरफ से इसके लिए सभी पक्षों को नोटिस भी भेजा गया था। लेकिन एन मौके पर मथुरा जिला जज के अवकाश पर चले जाने के कारण सुनवाई टल गई।

बता दें कि श्री कृष्म जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री सहित कृष्ण भक्तों ने जिला जज की अदालत में याचिका दायर की थी। इसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान, श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, शाही ईदगाह मस्जिद, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पार्टी बनाया गया था। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी कर 18 नवंबर को उपस्थित होने के लिए तारीख दी थी। तारीख पर कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री, हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन कोर्ट पहुंचे थे।

श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान, सुन्नी सेंट्रल बफ बोर्ड और शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ से उनके अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद रहे थे। लेकिन तारीख पर श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से कोर्ट में कोई उपस्थित नहीं हुआ था।

तो वहीं, श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा, माथुर चतुर्वेदी परिषद, अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से भी जिला जज की अदालत में पक्षकार बनने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए थे। जिला जज साधना रानी ठाकुर ने पक्षकार बनने वाले प्रार्थना पत्रों को भी ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुनवाई की तारीख 10 दिसंबर दे दी थी। लेकिन एक बार फिर सुनवाई टल गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...