महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट
उत्तर प्रदेश के महोबा में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्रों को कुचला दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं, जिनकी हालत गंभीर है।
फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि –
अत्यंत दुखद!
महोबा में कोचिंग जाते समय अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनभर छात्रों को टक्कर मारी, 2 छात्रों की मृत्यु एवं अन्य छात्र घायल। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।
मृतक छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दे घायल छात्रों के समुचित उपचार की व्यवस्था करे सरकार।
अत्यंत दुखद!
महोबा में कोचिंग जाते समय अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनभर छात्रों को टक्कर मारी, 2 छात्रों की मृत्यु एवं अन्य छात्र घायल। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।
मृतक छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दे घायल छात्रों के समुचित उपचार की व्यवस्था करे सरकार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 24, 2020
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आस सुबह-सुबह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास हुआ। एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार पांच छात्रों को रौंद दिया। सभी छात्र कोचिंग पढ़ने कुलपहाड़ जा रहे थे।
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया।