सोनभद्र के रेनू सागर चौकी क्षेत्र के एनसीएल ककरी में मंगलवार दोपहर करीब 12 हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 14 साल के एक लड़के की मौके पर मौत ही गई। इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया।
वहीं बिजली विभाग में पहुंचकर मृतक युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोपा लगाया है। स्थनीय लोगों ने बताया कि, कुछ दिन पहले भी एक युवक की 11000 हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से बुरी तरह झुलस गया था जिसका उपचार अभी भी बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग से भी इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।