रिपोर्ट: सत्यम दुबे
लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार 26 जून को नामांकन दाखिल किया गया। पूरे प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया चली। BJP,SP और RLD ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन कराये। बात करें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों मेरठ, सहारनपुर, बागपत, शामली व बिजनौर की तो यहां से दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि मुजफ्र्फर नगर में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जबकि बागपत में तो नांमाकन से पहले रालोद की प्रत्याशी का पाला बदलता रहा। तड़के सुबह उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने फिर रालोद में यू टर्न ले लिया।
बागपत जिले में सियासी उठाकपटक देखने को मिला। सुबह भाजपा ने रालोद की उम्मीदवार ममता जयाकिशोर को पार्टी में शामिल कर रालोद को तगड़ा झटका दे दिया। लेकिन कुछ घंटे बाद ही भाजपा की तरफ से उम्मीदवार न बनाए जाने पर फिर से ममता जयकिशोर ने रालोद का दामन थाम लिया। जिसके बाद रालोद ने इनका नामांकन करा दिया। उधर, सपा से भाजपा में आईं बबली ने भाजपा की तरफ से नामांकन किया।
वहीं मुजफ्फरनगर में तीन लोगों का नामांकन हुआ। इसमें से दो विपक्ष के उम्मीदवार हैं, इनके बीच ढाई-ढाई साल के शासन करने की सहमति बनी है। इसमें भाकियू से संतेद्र बालियान, जबकि तहसीन बानों आजाद समाज पार्टी से हैं। भाजपा की तरफ से वीरपाल निरवाल ने नामांकन किया है। भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,राज्य मंत्री कपिल देव,जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सुधीर खटीक सहित भाजपा के काफी नेता मौजूद रहे।
वहीं बिजनौर में दो प्रत्याशी आपने सामने हैं। भाजपा की तरफ से सके्रंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन 1.40 मिनट पर किया। वहीं सपा रालोद की संयुक्त उम्मीदवार चरणजीत कौर ने लगभग 11.30 बजे नामांकन किया।
सबसे पहले सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रालोद व सपा प्रत्याशी अंजलि देवी ने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर के समक्ष नामंकन दाखिल किया। इसके उपरांत डेढ़ बजे गन्ना मंत्री सुरेश राणा व अन्य बीजेपी पदाधिकारी प्रत्याशी मधु के साथ पहुँचे। मधु ने भी अपना नामांकन डीएम के समक्ष दाखिल कर दिया। चुनाव को लेकर दलों के लोग अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए।