1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. समाजवादियों का हौसला ना जेल की सलाखें तोड़ पाएंगी ना पुलिस की वर्दी- सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय

समाजवादियों का हौसला ना जेल की सलाखें तोड़ पाएंगी ना पुलिस की वर्दी- सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

समाजवादियों का हौसला ना जेल की सलाखें तोड़ पाएंगी ना पुलिस की वर्दी- सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने, 14 दिसंबर को आरटीओ कार्यालय के समीप गिरफ्तारी के उपरांत मीडिया के साथियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह भूल चुके हैं कि वह एक लोकतांत्रिक प्रदेश के मुख्यमंत्री ना कि कोई राजतंत्र के राजा।

पुलिस के बल पर किसानों की आवाज बनाने की उनकी मंशा पूरी नहीं होने वाली है बल्कि खुद बीजेपी रसातल में डूबने के लिए तैयार हो जाये।

जिला प्रशासन को भी चेताया कि वह संवैधानिक मूल्यों का ख्याल रखें और सत्ता के इशारे पर जनता के मिले मिल अधिकारों से खिलवाड़ न करें। कहा कि जब जब बीजेपी की सरकार आई है तब तब पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कानून में फेरबदल करती आई है।

इस बार किसानों को मोहरा बनाकर उन्हें बर्बाद करने की साजिश बीजेपी की सरकार कर रही है। तीनों नए कानून किसानों के खिलाफ है और आने वाले दिनों में पूँजीपति देश के जमीनों पर कांट्रेक्ट फार्मिंग के नाम पर जमीन हथियाना चाहते हैं। किसानों को उनकी ही जमीन पर मजदूर बनाने पर तुली है।

कहा कि नए आवश्यक वस्तु अधिनियम में भंडारण की छूट से पूंजीपति, किसानों की मेहनत पर अपने ब्यापार की रोटी सेंकेंगे और हर समान पर मंहगाई की मार हर वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ेगी। कहाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा का संघर्ष किसानों के हक मिलने तक जाती रहेगा।

कहा कि समाजवादियों का हौसला ना जेल की सलाखें तोड़ पाएंगी ना पुलिस की वर्दी, इसलिए सरकार कोई भी कदम सोच समझ कर उठाए क्यों कि आने वाले समय में जब सपा की सरकार बनेगी तो हर हिसाब लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...