1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूपी के जिले हाथरस में बाजार खुलने लगे है। इसी के साथ बाजार में हलचल होने लगी है। वहीं, गुरुवार के दिन बाजार में खूब भीड़ रही। इस दोरान किसी ने भी नियमों का पालन नहीं किया। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिलकुल नहीं कर रहें थे। इसे दूर करने के लिए चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को लाठियां फटकारनी पड़ीं।

आपको बतादें कि, गुरुवार को अधिकतर बाजार खुलने से लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। इस दिन सुबह से ही शहर के बाजारों में खूब भीड़ दिखी। दुपहिया वाहनों को दुकानों के आगे खड़ा कर देने से सड़क पर गुजरने वाले रिक्शा, हथठेले व चार पहिया वाहनों के चलते सभी बाजारों में पल-पल पर जाम लग रहा था। काफी दिनों बाद खुला कपड़े का प्रमुख बाजार पंजाबी मार्केट भी खरीदारों के चलते गुलजार नजर आ रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...