सीतापुर के थाना क्षेत्र रेउसा इलाके के बढईडी गांव में सर्वेश कुमार नाम का युवक अपने भांजे के साथ अपने गांव जहांगीराबाद जा रहा था तभी रास्ते में अचानक तीन युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल को रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
वारदात को आंजम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरारा हो गए। खून से लथपथ युवक (सर्वेश कुमार) को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पर डाक्टरों ने घायल युवक की हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।