1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर : दूध गरम करते समय सेनिटाइजर सीसी गिरने से झुलसा सिपाही

सीतापुर : दूध गरम करते समय सेनिटाइजर सीसी गिरने से झुलसा सिपाही

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ jyoti ki report }

सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद में तैनात आरक्षी अमन दीप पुत्र मेवालाल निवासी दयाल खेड़ा जो कोतवाली महमूदाबाद में वर्तमान में तैनात है।

आज सुबह अपने प्राइवेट आवास पर दूध गरम कर रहा था उसी के ऊपरी हिस्से पर सेनिटाइजर की सीसी रखी हुई थी।

सेनेटाइजर की सीसी के अचानक गिरने से आग लग गई जिससे आरक्षी अमन दीप गंभीर रूप से झुलस गया जिसका चेहरा गर्दन व ऊपरी हिस्से का शरीर झुलस गया .

सूचना पाते ही स्टाफ के सहभागियों ने आनन फानन में सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया जहाँ आरक्षी अमन दीप का इलाज चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...