सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पास पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी की आंखों में स्प्रे डालकर, बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। वहीं पेट्रोल पंप पर मौजूद चौकीदार के साथ भी बाइक सवार लूटरों ने मारपीट की, भीड़ को आता देख लूटरों ने चौकीदार को धक्का देकर वहां से रफू चक्कर हो गए।
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस घटना की पूरी वारदात कैद हो गई। कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, बाइक सवार लुटरों की जांच में पुलिस जुट गई है। ऐसे बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, जिले में हो रही लूटपाट की घटना से आम लोग बेहद परेशान हैं। पुलिस भी इन बदमाशों को रूकने के लिए पुलिस द्वारा कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। ताकी आमजन आराम रह सके।