बांदा में सात हॉटस्पॉट क्षेत्र होने के कारण इसे ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। लॉकडाउन-3 में दुकानदारों व आम जनता को काफी रियायतें मिलने की उम्मीदें थीं। सरकार ने शराब व बियर की दुकानें खोलने को डीएम के पाले में गेंद डाल दी है।
वहीं, दोपहर तक जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार होता रहा। ठेकेदार व कर्मचारी फोन पर ग्राहकों को दोपहर बाद ठेके खुलने का आश्वासन देते रहे। तीन बजे जैसे ही दुकानों की शटर उठे शौकीनों की खुशी का ठिकाना न रहा। अधिकांश जगहों पर शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। कुछ जगह ओवररेटिग की भी खूब शिकायतें आईं। कई स्थानों पर कहा सुनी होने पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा।