1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिवपाल यादव का ओवैसी को यूपी में गठबंधन का न्यौता

शिवपाल यादव का ओवैसी को यूपी में गठबंधन का न्यौता

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी से गठबन्धन कर सकती है।

बाराबंकी में इस बात की पुष्टि स्वयं शिवपाल सिंह यादव ने की थी । प्रसपा जिला महासचिव गामा यादव की बहन के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साधा। ओवैसी की पार्टी को धर्म निरपेक्ष बताते हुए शिवपाल यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत दिए।

चाचा और भतीजे अखिलेश यादव के एक मंच पर आने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह तो पहले से ही कहते आये हैं कि सभी सामान विचारधारा वाले लोग एक होकर भाजपा को रोकें। उसमें समाजवादी पार्टी भी है।

उन्होंने कहा कि सभी एक हो जाओ वरना हम तो समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की बात आगे बढ़ा रहे हैं। असद्द्दुद्दीन ओवैशी की पार्टी से गठबंधन पर शिवपाल बोले कि उनके प्रदेश अध्यक्ष प्रस्ताव लेकर आये थे और हम सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ जाने को तैयार हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...