शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढ़ा में बदमाशों ने तीन घरों में घुसकर तमंचे की नोंक पर परिवारवालों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। लुटेरें लगभग ढाई लाख का सामान लूट कर मौके से फरार हो गए। वहीं कुछ देर बाद पीड़ित परिवारों ने अपने आप को मुक्त कर परिजनों को आपबीती सुनाई और इस सूचना से परिजनों में हड़कंप मचा गया।
साथ ही पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एएसपी अपर्णा गौतम और सीओ प्रवीण कुमार यादव मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली, और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में पीड़ित परिवार ने बताया कि, जिन घरों में लूटपाट की घटना हुई है वह तीनों भाई हैं।
इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने बताया कि, देर रात को नकाबपोश बदमाशों ने आकर उनकी मां और अन्य सदस्यों के सिर पर तमंचा रखकर घर में रखे सोने- चांदी के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए।