1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गणतंत्र दिवस पर हवाई हमले की फिराक में आतंकी, UP में हाई जलर्ट

गणतंत्र दिवस पर हवाई हमले की फिराक में आतंकी, UP में हाई जलर्ट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास ग्लाइडर जैसे उपकरण हैं जिनसे वह भारत के कई राज्यों में हमला करने के फिराक में है।

सुरक्षा एजेंसियों ने पत्र लिखकर चेताया है कि 26 जनवरी को देश के कई राज्यों में आतंकी हवाई हमला कर सकते हैं। हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली में ड्रोन भी देखा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश में हाई-एंड ड्रोन स्मगल किया गया है। जिसे आतंकी 26 जनवरी के अवसर पर अपने घिनौने मंसूबे को आंजम देने की ताक में है। वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है।इसके साथ ही देश वासियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि, भीड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए। साथ ही बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...