1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल: जनपद में एक दिन में 4 पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

संभल: जनपद में एक दिन में 4 पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ सतीश की रिपोर्ट }

हैल्थ महकमे की ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल सदर के शहबाजपुर,असमोली थाना इलाका और गुन्नौर थाना के गांव जाफरपुर तथा रजपुरा थाना के गांव परतापुर का एक एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाया गया है।

शहबाजपुर और असमोली के पाज़िटिव दोनों लोग गुजरात के अहमदाबाद से लौटे हैं जबकि जाफरपुर और परतापुर के दोनों लोग दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से लहसुन बेच कर लौटे हैं.

बाहर को जाने और आने की थोड़ी सी असावधानी से चार और लोगों में इस बीमारी ने घर बना लिया है जिससे हड़कंप मच गया है।

वहीं चार नए केस के साथ संभल में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 34 तथा एक्टिव केस 17 हो गए हैं वहीं जिले में हाटस्पाट भी बढ़कर 14 हो गए हैं.

जिले में कोरोना से मरने वाले 2 है और 400 से ज्यादा की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। अलबत्ता शुक्रवार को चार पाज़िटिव रिपोर्ट ने कोरोना का संभल में एक बार फिर खौफ पैदा कर दिया।

आपको बता दे जब कई दिन से नया केस भी नहीं आया था और पाजिटिव लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...