{ सतीश की रिपोर्ट }
लॉक डाउन के बीच मशहूर गीतकार जावेद अख्तर द्वारा ‘अजान ‘ को लेकर किये गए ट्वीट से संग्राम छिड़ गया है।
उनके इस ट्वीट पर संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वह भले ही कोई बड़े आदमी क्यो न हो लेकिन उन्हें अजान के बारे में लिखने का कोई अधिकार नही है।
वह अपने आप को मुसलमान कहते है अजान वर्षो से होती आई है और होती रहेगी उसमे कोई दखलंदाजी नही कर सकता चाहे कोई भी कानून क्यो न हो।
यह शरीयत का एक हिस्सा है अब इसके बारे में मुस्लिम धर्म गुरु ही फैसला करेंगे क्या करना है लेकिन इस तरह की बातों को न तो हम बर्दास्त करेंगे और न ही कोई मुसलमान बिल्कुल भी बर्दाश्त करेगा।
उन्होंने अजान को लेकर तो ट्वीट कर दिया लेकिन शराब को लेकर कुछ नही कहा जिसे पीकर लोग सड़कों पर पड़े रहते है और अब लॉक डाउन में भी बिक रही है।
दरअसल जावेद अख्तर ने एक ट्वीट करके लाऊड स्पीकर से होने वाली अजान का विरोध करते हुए कहा था कि इससे दूसरे धर्म के लोगो को परेशानी होती है।