{ सतीश सिंह की रिपोर्ट }
संभल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतरोआ चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों की वाहन चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है .
बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश नसीम को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है .
जबकि बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस कांबिंग कर रही है वहीं पुलिस ने बदमाश से बाइक तमंचा कारतूस बरामद किए हैं .
गिरफ्तार बदमाश पर गैंगस्टर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं मुठभेड़ में पुलिस का एक कास्टेबिल रोहित भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है .
एसपी यमुना प्रसाद की मौजूदगी में हुई इस मुठभेड़ में घायल बदमाश और कांस्टेबिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
आपको बता दें कि इससे पहले 4 मई की रात्रि संभल पुलिस ने बनियाठेर थाना क्षेत्र में 15 हजार के इनामी बदमाश बिलाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था .