आजमगढ़ में किसानों के समर्थन में यात्रा निकाल रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं। उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही हैं। लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी हैं।
पुलिस प्रशासन कितना भी सरकार के इशारे पर जुल्म ढा ले लेकिन समाजवादी कार्यकर्ताओं के इरादे नहीं तोड़ पाएंगे. पूर्व सीएम अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि, 2022 में समाजवादी की सरकार बनेगी और आजमगढ़ में हवाई जहाज उतार कर दिखाएंगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश का युवा परेशान है और किसान सड़कों पर अपने हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर है लेकिन सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही हैं।
पिछले दिनों सपा के आंदोलन व अपने ऊपर बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान केवल अपनी फसल का समर्थन मूल्य मांग रहे हैं, जिसको लेकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
खुद अपने बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप के मामले में कहा कि बगल में मंत्रियों का घर, पीछे थाना और तमाम अन्य वीआईपी लोगों के घर होने के चलते वहां से नहीं निकाल सकते थे। सामने बैरिकेडिंग से ही जा सकते थे, लेकिन इसके बाद भी उनको आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, इस दौरान अखिलेश यादव ने चुटकी ली कि बीजेपी सरकार के किसान कौन हैं, तो उस दौरान पब्लिक से आवाज आई अडानी और अंबानी, जिस पर अखिलेश ने कहा कि वह अपने मुंह से नहीं बोलना चाहते थे, जिसको लोगों ने बोल दिया। अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा किसानों की पार्टी रही है, इसलिए किसानों के आंदोलन में उनके साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।