1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर: इमाम देवबन्दी उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक क़ारी इसहाक गोरा की अपील

सहारनपुर: इमाम देवबन्दी उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक क़ारी इसहाक गोरा की अपील

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रमज़ान मुबारक के अलविदा जुमे वह ईद को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है लेकिन लाॅक-डाउन के चलते इस बार सभी को अलविदा जुमा वह ईद की नमाज़ घरों पर ही रहकर अदा करनी होगी।

सहारनपुर के इमाम देवबन्दी उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक क़ारी इसहाक गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रमज़ान मुबारक का अलविदा जुमा आने वाला है और लोगों के दिमाग में यह कशमकश है कि इस रमज़ान मुबारक के अलविदा जुमे को किस तरह से मनाया जाए।

क्योंकि रमज़ान के अलविदा जुमे को बहुत-बहुत अहमियत दी गई है। और लोग रमज़ान मुबारक के अलविदा जुमे को बहुत अजीज़ भी समझते हैं।

और इसी के साथ ईद उल फितर भी क़रीब है और लोगों के दिमाग में यह भी कशमकश है कि ईद उल फितर की नमाज़ कैसे और कहां अदा की जाएगी।

इसके लिए पहले से ही देवबंदी उलेमाओं ने फ़तवा जारी करते हुए बताया है कि लोग डाउन के चलते सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को घरों पर रहकर ही अपनी ईद की नमाज़ अदा करनी होगी।

और वही कारी इसहाक गोरा ने यह भी बताया कि ईद का त्योहार कपड़ों का त्यौहार नहीं बल्कि अपनों का त्यौहार है उन्होंने रोज़ेदारों से सादगी के साथ ईद मनाने और गरीब व असहायो कि अधिक से अधिक मदद करने का आह्वान किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...