{ Vipin Ki Report }
नोडल अधिकारी पी० गुरु प्रसाद व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने सबसे पहले जैन इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन केन्द्र का निरीक्षण किया साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से सीधे बातचीत कर उनके हाल को जाना।
अधीनस्थ अधिकारियों को और सुंदर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारी पुराना पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाली गली में बनाए गए हॉट स्पॉट पर पहुंचे अधिकारियों से पूरी बारीकी से जानकारी ली।
दो युवकों ने अधिकारियों को बताया कि सुबह सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है।
दोनों अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए एस डीएम रामपुर मनिहारान एस०एन० शर्मा व कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह को निर्देश दिए कि व्यवस्था को और सुंदर और मजबूत बनाया जाए जिससे अति शीघ्र कोरोना महामारी से निजात मिल सके।