{ रिपोर्ट:- योगेश आर्य }
कोरोना वायरस की लड़ाई में जहां पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, डॉक्टर्स, मीडियाकर्मी दिन-रात इस बीमारी को जड़ से खत्म करने में लगे हैं, वहीं देश भर में जगह-जगह कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओं से उत्साहवर्धन किया जा रहा है .
वहीं आज उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में आवास विकास कॉलोनी वासी, फूड बैंक, बार व बेंच ने संयुक्त रूप से पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, डॉक्टर्स व मीडिया कर्मियों का रेड कारपेट बिछाकर फूलों से उत्साह वर्धन किया .
जिसमें कॉलोनी वासियों ने हाथ में तिरंगा लेकर कोरोना वायरस योद्धाओं को सेल्यूट करते हुए नजर आए, जिसमे कॉलोनी वासियों का कहना है कि जिस तरह से सहारनपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी .
जिसमें डॉक्टर्स ने अच्छा काम किया और पुलिस पुलिसकर्मी भी दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं और सफाईकर्मी पूरे शहर को साफ करने व सेनिटाइज करने में लगे हैं .
इन सभी की मेहनत के चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है और लगता है आने वाले समय में जल्द ही सहारनपुर कोरोना से संक्रमित मरीजों से मुक्त हो जाएगा .