{ Shaaamim Ki report }
इस कोरोना के संकट के बीच सहारनपुर वासियों के लिए राहत भरी ख़बर आयी है। दरअसल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 119 हो गयी है जिससे विभाग ने चैन की सांस ली है।
आपको बता दे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक होते जा रहे है।
जनपद में कुल केस 190 थे जिसमें से 71 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके है और अब संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 119 रह गयी है।