1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस: 22 तब्लीगी जमातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हाथरस: 22 तब्लीगी जमातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हाथरस : उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में 22 तब्लीगी जमातियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, इनमें से 6 महिला शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, ये महिला तब्लीगी जमात में शामिल रहे थे।

यह है पुरा मामला-

आपको बताते चलें कि, हाथरस के लाला के नगला से पकड़े गए आजमगढ़ के 11 जमातियों समेत 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहरीर में आरोप है कि जमातियों ने लापरवाही पूर्ण तरीके से कोरोना जैसी महामारी को फैलाकर जन सामान्य के जीवन को संकट में डाला है। इस कारण कस्बा सासनी के चार और हाथरस के तीन व्यक्तियों को संक्रमित हुए।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

एसके अंसारी, शेख मुस्ताख, एसके किताबुल, शेख ताहिर हुसैन निवासीगण पश्चिमी बंगाल व हब्दुल हमीद, हबीबुल अंसारी,अब्दुल कादिर,मो. इसराइल निवासीगण झारखंड, आजिम, रहम दिल,मोहम्मद कैफ,निवासीगण नगला भूरा सासनी हाथरस, निहाल अहमद, अब्दुल कयूम, इसरार अहमद, अब्दुल सलाम, तौफीक अहमद, आशमा, समीमुननिशा, नूरजंहा, असीररूननिशा, सितारुननिशा, जफरूननिशा, समस्त निवासीगण जनपद आजमगढ़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,270, 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...