1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर:गुजरात में हुई इंटरनेशनल मैराथन,मंजू चौधरी ने हासिल किया दूसरा स्थान

रामपुर:गुजरात में हुई इंटरनेशनल मैराथन,मंजू चौधरी ने हासिल किया दूसरा स्थान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(रामपुर से संवाददाता रवि शंकर की रिपोर्ट)

रामपुर जिले के तहसील टांडा क्षेत्र के गांव हसनपुर की रहने वाली मंजू चौधरी ने गुजरात के बड़ोदरा में अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। वहीं 42 किलों मीटर की रेस में मंजू चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। मंजू चौधरी की इस जीत की खबर मिलने के बाद उनके परिवारवालों में खुशी की लहर उमड़ उठी।

वहीं मंजू चौधरी के भाई संदीप चौधरी ने बताया कि, मंजू महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नाकोत्तर महाविद्यालय में भी होने वाले खेलों में अक्सर भाग लेकर वह प्रथम स्थान पर ही आती थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, 24 नवंबर को लखनऊ में हुई फुल मैराथन दौड़ में भी मंजू पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है।

मंजू चौधरी के भाई ने आगे कहा कि, इंटरनेशनल मैराथन दौड़ में दूसरा स्थान आने पर भी परिवार के लोगों में बेहद खुशी है। वहीं पड़ोसियों भी घर आकार बधाईयां दे रहे हैं, साथ ही पूरे गांव में मिठाई भी बांटवाई है। इस दौरान मंजू चौधरी के परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि, उनकी बेटी की कड़ी मेहनत का फल मिला है।   

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...