संवाददाता : रवि शंकर
रामपुर में रविवार को आई रिपोर्ट में 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
आपको बता दे कि 20 मई को जांच के लिए भेजे गए 131 सैंपलों में 116 की रिपोर्ट निगेटिव और 12 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव मिली है।
नये मामलों में 3 मामले ग्राम इमरता अजीमनगर ,1 प्रेस वाली गली राजद्वारा, 3 बिलासपुर, 1 लालू नगला चमरौआ, 1 पक्का बाग पुराना गंज, 1 मोहल्ला सराय कला लाल मस्जिद ,1 खट्टर थाना गंज तथा, 1 पहाड़ी गेट से संबंधित है।
इनमें से 9 व्यक्ति अहमदाबाद 1 जसपुर 1 दिल्ली से रामपुर वापस आए थे तथा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया है।
इस तरह रामपुर में कुल मिलाकर मरीजों की संख्या 148 हो गई है जबकि 121 सक्रिय हैं और 27 लोग सही हो चुके हैं।