हाथरस गैंगरेप पर फूटा प्रियंका ग़ांधी का गुस्सा : सीएम योगी से पूछे ये सवाल
उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा गांव की एक दलित युवती के साथ हुई हैवानियत और दिल को दहला देने वाले घटना और पुलिस की कार्यशैली पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच हाथरस गैंगरेप कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।
इसकी जानकारी योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए. इस मामले की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2020
इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। अपना वीडियो जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, हादसा 14 को हुआ और आज 30 तारीख है, आज पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसपर बयान दिया है।
मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ-
परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया?
पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए?
और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप? pic.twitter.com/Q2qPcDXDTT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2020
15 दिन बाद इनका बयान आया और बयान में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया और हमनें एसआईटी बनाई। क्या आपको पीएम के फोन का इंतजार था। क्या 15 दिन के लिए आप कुछ नहीं कर पाए। आपने लड़की का इलाज नहीं कराया, पीड़िता को किसी अच्छे अस्पताल में नहीं ले गए और परसों रात को उन्हें दिल्ली लाया ।