अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के हर आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद संरक्षक स्वर्गीय अशोक सिंघल की मुख्य भूमिका रही है।
कुम्भ में भी होने संत सम्मलेन और धर्म संसद आयोजित कराकर अयोध्या में राम मंदिर के आंदोलनों को धार देते रहे है। अब अयोध्या में राम मंदिर की नीव पूजन होनी है।
अशोक सिंघल की इच्छा भी थी की जब भी राम मंदिर का निर्माण हो तो उसकी नीव में संगम का जल और मिटटी शामिल रहे।
उनकी इसी इच्छा को विहिप नेताओ ने आज पूरा किया। विहिप नेताओ ने संगम से मिटटी निकली और संगम का ११ लीटर जल कलश में भर कर अशोक सिंघल के निवास महावीर भवन ले जाया गया।
खास बात की संगम का जल एक दलित युवक से भराया गया ताकि धर्म एक अच्छा सन्देश रहे।