1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मजदूरों पर राजनीति जारी : कांग्रेस बोली, यूपी योगी जी की संपत्ति नहीं है

मजदूरों पर राजनीति जारी : कांग्रेस बोली, यूपी योगी जी की संपत्ति नहीं है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रवासी मजदूरों के ऊपर कांग्रेस और सीएम योगी जी के बीच घमासान जारी है। सबसे पहले योगी ने कांग्रेस की सरकार पर मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

उसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि आगे से यूपी के मजदूरों को बुलाने से पहले सरकार की परमिशन लेनी होगी।

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गयी है। कर्नाटक कांग्रेस के नेता शिवकुमार ने तो इतना तक कह दिया की क्या यूपी योगी जी की संपत्ति है जो उनसे परमिशन ले ?

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश के लोगों को काम पर रखे जाने से रोकने का योगी आदित्यनाथ का कदम असंवैधानिक है और यह आवाजाही की स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है।

आपको बता दे कि लॉकडाउन के बाद से ही 25 लाख से अधिक मजदुर यूपी आये है और योगी जी ने उन्हें रोज़गार देने के लिए आयोग का गठन कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...