नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर राजनीतिक घमासान तेज, योगी, बोले- दिख रही संभावित हार की हताशा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के काफिले पर हमले को अक्षम्य व निंदनीय बताया है। सीएम योगी ने दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी हमला किया गया।
इसमें बीजेपी नेता मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकारों से कहा था कि वह इसलिए सुरक्षित हैं, क्योंकि उनकी कार बुलेटप्रूफ थी। नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है। इस गुंडाराज का अंत होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘प. बंगाल में बीजेपी के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है। यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।
प. बंगाल में @BJP4India के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।
यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।
यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2020
यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर अमित शाह ने कहा, आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।
बता दें, कोलकाता दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले की एक कार पर ईंट से हमला हुआ है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी, जिस पर मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। राज्य में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं।