1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. खांसी-जुकाम-बुखार हो तो ड्यूटी पर न आएं पुलिसकर्मी, एडीजी जोन ने जारी किए निर्देश

खांसी-जुकाम-बुखार हो तो ड्यूटी पर न आएं पुलिसकर्मी, एडीजी जोन ने जारी किए निर्देश

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आगरा के एडीजी जोन अजय आनंद ने जोन के आठों जिलों के पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किए हैं। किसी की तबीयत खराब हो तो वो ड्यूटी पर न आए। वो सिर्फ अपने रिपोर्टिंग इंचार्ज को फोन करके बता दे कि वो घर पर ही रहेगा। तबीयत ठीक होने के बाद ही ड्यूटी ज्वॉइन करे। 

उन्होंने कहा कि तबीयत खराब का अर्थ कोई गंभीर बीमारी ही नहीं, अगर खांसी-जुकाम-बुखार हो तो भी वो अपने घर पर ही रहे। आगरा जोन के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस और कासगंज जिलों के पुलिसकर्मियों के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। फिरोजाबाद में भी पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...