अतीक के कुनबे पर भी पुलिस का शिकंजा। लाल डायरी में छिपे हैं माफिया के कई राज।
प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद को फिर से गुजरात की साबरमती जेल से निकालकर यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने अतीक के खिलाफ वारंट-B जारी कराया है और अब अतीक को लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन अतीक अहमद को अपनी मौत का डर सता रहा है। अतीक अहमद ने कहा है कि यूपी पुलिस द्वारा उसे मारने की साजिश रची जा रही है। उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्यों पेश नहीं किया गया है। वहीं उसके कुनबे पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस को अतीक के पुश्तैनी घर से कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिसके बाद उसके फरार बेटे असद और बीवी शाइस्ता का बचना मुश्किल है।
पुलिस को अतीक अहमद के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई है, जिसमें कई राज छिपे हो सकते हैं। अब सभी को उसके राज खुलने का इंतजार है। लाल डायरी में असद और शाइस्ता के कारनामों का पूरा काला चिट्ठा है। बताया जा रहा है कि इस डायरी में शूटर्स को दिए गए पैसे और हथियारों का पूरा ब्यौरा है।