यूपी पुलिस ने एक बार मानवता को शर्मसार करने देने वाली घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक पुलिस वाला गोद में बच्ची लिए एक शख्स को लाठी से पीट रहा था।
कानुपर: उत्तर प्रदेश के कानुपर देहात (Kanpur Dehat) से पुलिस की बर्बरता का एक वीडिया सामने आया है। इस वीडिया में एक पुलिसवाला एक शख्स पर लाठियां बरसा रहा है और जिस शख्स के साथ ये शर्मनाक हरकत हुई है, उसकी गोद में बच्चा रो रहा है।
एक मिनट से कम के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस शख्स को मारा जा रहा था वो बार-बार पुलिस से अपील कर रहा था कि बच्चे को लग जाएगी, उन्हें न मारे, लेकिन पुलिसवाला मानने को तैयार नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूपी पुलिस की कड़ी आलोचना हो रही है।
बताया जा रहा है कि लाठी बरसाने वाले एसएचओ (SHO) को लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस शख्स को मारा जा रहा था वो और उनका भाई अस्पताल में अराजकता फैला रहा था।
क्यों किया पुलिस ने लाठीचार्ज?
पुलिस ने ये लाठीचार्ज जिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर किया था। कर्मचारी हॉस्पिटल के बगल में चल रही खुदाई का विरोध कर रहे थे क्योंकि उसकी मिट्टी उड़-उड़कर पूरे हॉस्पिटल में भर रही थी। लेकिन इस दौरान बच्चा लिए एक पिता पर जो पुलिस ने कार्रवाई की उस पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।