गाजियाबाद के कविनगर में रहने वाले ठेकेदार पवन शर्मा चार जनवरी को लापता हो गए थे। परिजनों ने कविनगर थाने में पवन शर्मा की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी।
पांच जनवरी को हापुड़ से पवन शर्मा की लाश मिली थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि, सट्टे की रकम ना चुकाने के विवाद में दोस्त ने ही पवन की हत्या की गई, और लाश को हापुड़ में फेंक दिया था।
साथ ही ये भी बताया कि, आरोपी शख्स ने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए पवन का फोन अलग-अलग लोकेशस पर ले जाकर स्विच ऑन भी किया था। लेकिन फिर भी वह पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक पवन शर्मा एक तांत्रिक से पूछ कर सट्टे का नंबर आरोपी शख्स (पवन का दोस्त) को बताता था।
मृतक पवन द्वार बताए गए नंबर पर ही आरोपी सट्टा लगाता था और वह जीत जाता था। जीते हुए पैसे आरोपी शख्स मृतक पवन के पास रखवा देता था और पवन उन पैसों को बाद में लौटा देता था। लेकिन इस बार सट्टे की रकम को मृतक पवन नहीं लौट रहा था जिसके चलते पवन की हत्या कर दी गई।