1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का एससीईआरटी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन

ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का एससीईआरटी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का एससीईआरटी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण तथा एमआरसी की मांग को लेकर आज आरक्षित वर्ग के ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने इस भर्ती में ओबीसी तथा एससी वर्ग की 7149 सीटें जरनल वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी हैं। तथा ओबीसी तथा एससी वर्ग के प्रत्येक अभ्यर्थी ने 67867 की लिस्ट में से एक एक अभ्यर्थियों का डाटा निकाल कर यह पाया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को उन्हें इस भर्ती में 27% में से मात्र 18% ही आरक्षण दिया गया है जबकि एससी वर्ग को इससे भी कम आरक्षण दिया गया है।

देर शाम एससीईआरटी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कराने के लिए 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाया गया तथा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से मिलवाने के लिए उनके आवास ले जाया गया।

लेकिन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नहीं मिले और प्रतिनिधिमंडल बैरंग वापस लौट आया ऐसी स्थिति में कल से सभी अभ्यर्थी इको गार्डन पार्क में निरंतर धरना प्रदर्शन जब तक जारी रहेंगे जब तक उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो जाता और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया जाता वहीं दूसरी तरफ अब कल प्रतिनिधि मंडल कल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी मुलाकात करेगा।

ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का साफ-साफ कहना है कि इस भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घोर लापरवाही बरती है तथा 69000 पदों के सापेक्ष इस भर्ती में पास हुए सभी 136602 अभ्यर्थियों पर एमआरसी की प्रक्रिया लागू कर दी जबकि एमआरसी की प्रक्रिया पास किए हुए सभी अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होनी चाहिए थी यह सिर्फ जितने पद हैं उतने पर ही MRC लगनी चाहिए थीं।

लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह सब कुछ गलत किया जिस कारण ओबीसी तथा एससी वर्ग के 7149 अभ्यर्थी सरकार द्वारा निर्धारित कट ऑफ 60 तथा 65 पास किए जाने के बावजूद भी इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित हो गए।

धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में राजेश चौधरी, अंजू गंगवार, , अभय सिंह यादव , विजय यादव , सुशील कश्यप, रवि निषाद, रामविलास यादव, रामू चौधरी , सुनीता दक्ष , रॉयल राणा, पुष्पेंद्र यादव जेलर, संदीप, भास्कर यादव, प्रतिभा यादव, रविंद्र बघेल, आर के बघेल सहित सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी धरना स्थल पर मौजूद रहे।

धरना कल भी जारी रहेगा तथा कल से धरना इको गार्डन पार्क में लगातार जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक निरंतर चलेगा ।अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि उनके 7149 पर उन्हें दिए जाएं ताकि वह इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें तथा नियुक्ति पत्र पा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...