1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर रेलवे महामारी के खिलाफ जंग में समाज के लिए अमूल्य सेवा का योगदान कर रही है

उत्तर रेलवे महामारी के खिलाफ जंग में समाज के लिए अमूल्य सेवा का योगदान कर रही है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना महामारी के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूति का परिवहन सुनिश्चित करने में रेलवे दिन-रात जुटी हुई है ।

इसके साथ ही साथ रेलवे के विभिन्‍न विंग भी विभिन्‍न कार्यों में अपना अमूल्‍य सहयोग प्रदान कर रहे हैं । उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपनी गौरव तथा प्रतिष्‍ठा के अनुरूप प्रत्‍येक परिस्थिति के साथ सामंजस्‍य बनाकर सदैव आवश्‍यक सेवाओं में सहयोग प्रदान करने हेतु हमेशा निरंतर प्रयासरत रहा है।

आपदा के द्वारा जनित विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए एवं इसके प्रति किए जा रहे भागीरथी प्रयत्‍नों के अंतर्गत उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स भी पूर्ण तत्‍परता से अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका का सक्रिय निर्वहन कर रहा है।

इसके अनुपालन में वर्तमान की विषम परिस्थियों में सदैव की भांति महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे, श्री राजीव चौधरी के निर्देशन में महामारी के विरूद्ध रणनितियों को प्रभावी रूप से अमल में लाकर गतिविधियों को व्‍यापक स्‍तर पर क्रियांवित किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...