अब अपने मकान के नक्शे बनाने के लिए लोगों को विकास प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
नोएडा विकास प्रधिकरण की मुख्यकार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी ने एक बैठक में ये सब बाते साफ़ कही है।
उन्होंने बताया कि 14 दिनों के अंदर ऑनलाइन सिस्टम से नक्शे बनाने का कार्य किया जाएगा और इसके बाद किसी को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
किसी भी व्यक्ति अब को प्राधिकरण के कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। किसी भी प्रकार की कमी हो या कागजों की कमी हो।
सभी चीजों का ऑनलाइन निस्तारण किया जाएगा और उसके बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता पैदा होगी और कोरोना संक्रमण में भी कमी आएगी।