1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत कल 12 दिसम्बर को कचहरी परिसर में आयोजित होगी

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत कल 12 दिसम्बर को कचहरी परिसर में आयोजित होगी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अयोध्या : अयोध्या के सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह अदालत कल 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत साल का अंतिम और लॉक डाउन के बाद आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी अयोध्या के जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रथम ने जानकारी दी है।

जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रथम ने बताया कि राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत कल 12 दिसम्बर को कचहरी परिसर में आयोजित होगी। ये साल का अंतिम व लॉकडाउन के बाद की मेगा लोक अदालत है।

उन्होंने ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।इस लोक अदालत में वे सभी लोग आवेदन कर सकते हैं दिन के बाद लंबित है। इस मेगा लोक अदालत में लघुवाद मामले, एक्सीडेंटल क्लेम, परिवार न्यायालय संबंधित विवाद, वन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम व अन्य विवाद भी निस्तारित किये जायेंगे।

लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को निस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है। वही कहा कि कोरोना महामारी के चलते काफी दिनों से वादकारी कचहरी नहीं आ रहे थे जिसके चलते उनके काफी छोटे छोटे वाद लंबित हो रहे थे। उन सभी वादों को त्वरित गति से निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।

बताया कि लोक अदालत के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा। कचहरी गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग होगी। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा।परिसर में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी।इस दौरान सीजेएम डॉ सुनील सिंह भी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...