उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में भाजपा की सीटों को लेकर सियासी सस्पेंस बना हुआ था
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में भाजपा की सीटों को लेकर सियासी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब भाजपा ने लखनऊ से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। BJP ने 17 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। राज्य मंत्री स्वाति सिंह का पत्ता कट गया और न ही अपर्णा यादव को टिकट मिला।
सरोजनी नगर डॉ राजेश्वर सिंह को टिकट
ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से प्रत्याशी
लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन प्रत्याशी
लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट
लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट
लखनऊ उत्तर से डॉ नीरज बोरा को टिकट
बीकेटी से योगेश शुक्ला बीजेपी प्रत्याशी
मोहनलालगंज अमरेश कुमार प्रत्याशी घोषित
ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या बीजेपी प्रत्याशी
जहानाबाद से राजेंद्र पटेल,गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा
चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट
महोली से शशांक त्रिवेदी
सीतापुर से राकेश राठौर गुरु
सिधौली से मनीष रावत बीजेपी प्रत्याशी घोषित
भगवंतनगर से ह्रदय नारायण दीक्षित का टिकट कटा
स्पीकर ह्रदय नारायण की जगह आशुतोष शुक्ला
मलिहाबाद से जया देवी को बीजेपी का टिकट
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की थी। सपा ने इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। सपा ने लखनऊ के टिकट घोषित किए। बीकेटी से गोमती यादव को टिकट दिया गया है। लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट दिया गया। समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशी घोषित किए।
वही, उत्तर प्रदेश में आखिरकार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे। वोटों की गिनती यानी उत्तर प्रदेश चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को की जाएगी। प्रयागराज जिले में 12 विधानसभाएं हैं। इसमें फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरांव विधानसभा सीटी शामिल हैं। प्रयागराज जिले (prayagraj) की इन सभी सीटों पर पांचवे चरण चुनाव होगा। इन सभी सीटों पर एक साथ 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।