कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए 14 अप्रैल तक घरों में रहने की अपील की थी। लेकिन इस दौरान कई गरीब परिवार ऐसे थे जिनकी रोजी रोटी चली गई और वो पलायन करने पर मजबूर हो गए, ऐसे ही गरीब व दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह आगे आए हैं।
जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने आज लखनऊ में कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान पर #lockdown के तहत गरीब व दिहाड़ी मजदूरों के लिए सामग्री वितरण के लिए जलशक्ति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री को रवाना करवाई।
बताते चलें कि, लॉकडाउन के बाद हजारों की संख्या में दिल्ली वो अन्य राज्यों से अपने घर जाने के लिए पैदल सफर करते मजदूर नजर आए थे, जिसके बाद मोदी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के खाते में 1000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की और साथ ही, तीन महीने के फ्री राशन भी उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।