1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-पथराव, घटना का वीडियो वायरल

मेरठ: दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-पथराव, घटना का वीडियो वायरल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में दीवार खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि इस दौरान एक पड़ोसी ने अपनी पड़ोसी महिला और उसकी बेटी की पिटाई करते हुए उनके घर पर पथराव कर दिया।

उधर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले में कार्यवाही का दावा कर रही है। दरअसल भवानी नगर में महिला शाहजहां सिद्धकी का परिवार रहता है। उन्हीं के पड़ोस में परवेज आलम नाम के एडवोकेट भी रहते हैं।

 

बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच एक दीवार को लेकर विवाद चल रहा है। 1 दिन पहले भी परवेज ने अपने प्लॉट में दीवार बनवाने का प्रयास किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई।

आरोप है कि परवेज और उनके आधा दर्जन साथियों ने घर में अकेली शाहजहां सिद्दीकी और उनकी बेटी तबस्सुम की पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं बेखौफ हमलावर पुलिस के आने पर पथराव करते हुए मौके से फरार हो गए।

इस मामले में पीड़ित शाहजहां ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ सिविल लाइन दिवेश सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...