1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: हॉटस्पॉट खोलने को लेकर जागृति विहार में हंगामा

मेरठ: हॉटस्पॉट खोलने को लेकर जागृति विहार में हंगामा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ राशिद की रिपोर्ट }

जागृति विहार सेक्टर 7 स्थित एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद पूरे एरिया को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया वहीं कोरोना पॉजिटिव और उसके परिवार वालों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया।

जिसके बाद से पूरा इलाका सील कर दिया गया था। जिस को लेकर आज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन से हॉटस्पॉट खोलने की गुहार लगाई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 7 में गुरुवार की शाम हॉटस्पॉट एरिया में रह रहे लोगों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया।

इस बीच पुलिस और कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। वंही महिलाओं ने कालाबाज़ारी की भी बात कही।

लोगों का कहना है कि प्रशासन ने हॉटस्पॉट खोलने का जो समय दिया था, वह पूरा हो चुका है। उसके बावजूद कॉलोनी को हॉटस्पॉट नहीं खोला गया।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं समय अनुसार नहीं मिल पा रही हैं । यदि ग्राहकों को सामान मिल भी जाता है तो वहां के दुकानदार उनसे प्रिंट रेट से अधिक रुपये वसूलते हैं।

वही एसओ मेडिकल कुलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी वासियों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...