1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप

मेरठ: मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ राशिद की रिपोर्ट }

जिला अस्पताल के डायलिसिस डिपार्टमेंट में डायलिसिस कराने वाले एक मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।

फिलहाल डायलिसिस डिपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन करते हुए डिपार्टमेंट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

सीएमएस डॉ प्रवीण बंसल ने बताया कि अब्दुल कलाम नाम का एक मरीज जिला अस्पताल के डायलिसिस डिपार्टमेंट में पिछले कुछ दिनों से डायलिसिस कराने आ रहा था।

सीएमएस के मुताबिक शुक्रवार को अब्दुल कलाम में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आज डायलिसिस डिपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन कराने के बाद डिपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को भी डिपार्टमेंट का सैनिटाइजेशन कराने के बाद सोमवार को अब डिपार्टमेंट दोबारा खोला जाएगा।

हालांकि उन्होंने इस दौरान जिला अस्पताल के किसी कर्मचारी के संक्रमण की चपेट में आने से इनकार किया है।

सीएमएस का कहना है कि एहतियात के तौर पर पहले ही जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों और 25 मरीजों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जो नेगेटिव पाया गया है।

उन्होंने बताया अन्य किसी मरीज में भी संक्रमण का खतरा नहीं है, क्योंकि हर मरीज का डायलाइजर सेपरेट होता है।

इसके अतिरिक्त हर डायलिसिस के बाद मशीन को सैनिटाइज किया जाता है। लेकिन, इसके बावजूद फिलहाल एहतियात के तौर पर डायलिसिस डिपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...