मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के नूर नगर मोड पर आज सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शमशाद की घेराबंदी कर ली।
शमशाद ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो शमशाद के पैरों में गोलियां लग गई।
मुठभेड़ के दौरान शमशाद को 4 गोलियां लगी है जिस को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।शमशाद की हालत गंभीर है डॉक्टरों की मानें तो उसका पैर भी काटा जा सकता है।
वही आपको बता दें कि मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के भुड़बराल इलाके में शमशाद ने लव जिहाद के जाल में फंसा कर एक महिला और उसकी बेटी को अपने पास रखा।
यह लोग करीब 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। जिसके बाद शमशाद ने दोनों की हत्या कर दी हत्या के बाद अपने ही घर में दफना दिया।
महिला के दोस्त जब पुलिस से शिकायत की तो पूरे हत्याकांड पर से पर्दा उठ गया और फिर शमशाद के घर का फर्श तोड़कर प्रिया और उसकी बेटी की लाश निकाली गई।
हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपी शमशाद पुलिस हिरासत से फरार हो गया था जिसके बाद आज सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस ने इसकी घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान शमशाद घायल हो गया। मेरठ पुलिस के लिए शमशाद की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है।