{ राशिद की रिपोर्ट }
थाना लालकुर्ती पुलिस जहां लगातार क्षेत्रा में बिक रही अवैध शराब को लेकर सूचना पर धर पकड़ कर रही है।
वहीं सोमवार शाम को थाना प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा के निर्देशों पर एक टीम जिसमें सब इंस्पेक्टर रूद्रप्रताप आदि पुलिसकर्मी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया हुआ था ।
चेकिंग के दौरान तोपखाना निवासी मयंक कुमार को अवैध् शराब के साथ पकड़ा जिसमें तलाशी लेने पर उसके पास से 24 पव्वे यूपी मार्क शराब की बरामद हुई।
जिसमे मयंक कुमार ने बताया कि मैं यह शराब इंचोली से लेकर अपने पीने के लिए लेकर आ रहा था लेकिन मुझे रास्ते में चेकिंग में दबोच लिया।
खाना लालकुर्ती पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है अभी 2 दिन पहले भी एक शराब माफिया को दबोचा था जिसके पास से अवैध 10 बोतल पंजाब मार्क की बरामद की गई थी।