{ राशिद की रिपोर्ट }
मेरठ के हापुड़ अड्डे पर एसएसपी ने स्थिति का जायजा लिया और लॉक डाउन का पालन कितना हो रहा है इसको भी देखा।
जो लोग लॉग डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई भी की। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि जिले में पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा
जिसको लेकर समय-समय पर सीनियर अधिकारी सड़कों पर उतर कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं वहीं 24 घंटे में लगभग 450 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है वहीं सैकड़ों वाहनों को भी सीज किया गया है।
यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, यही वजह है कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।