बीजेपी नागरिकता संशोधन कोनून के समर्थन में जनता को जागरूक करने के लिए कई राज्यों में अलग अलग जगह पर रैली निकाल लोगों को इस कानून के बारे में बताने की कोशिश कर रही है कि, यह कानून किसी के खिलाफ नहीं है। इस अभियान में अब उत्तर प्रदेश के मेरण में CAA के समर्थन में रैली निकाली गई है जिसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। लेकिन मेरठ पहुंचने से पहले जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही रक्षामंत्री के आगमन से पहले प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राजनाथ सिंह सीएए के समर्थन में होने वाली रैली में लोगों को संबोधित करेंगे।
इस रैली में 6 जनपदों के लोग मौजूद रहेंगे। साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद होंगे और लोगों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश में बीजेपी द्वारा सीएए के समर्थन में अबतक कई रैलियां हो चुकी हैं।
इन रैलियों में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। साथ ही लोगों को सीएए के बारे में फैली अफवाह को दूर करने का प्रयास किया है और अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।