{ raashid ki report }
मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 320 हो गया है। शनिवार को 8 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 16 लोग आज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
अब जिले में कुल 188 एक्टिव केस हैं, जबकि 114 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 18 की मौत हो चुकी है।
शनिवार को मिले केस में 6 माह के बच्चे से लेकर 52 साल के वृद्ध शामिल हैं। इनमें से एक की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई। ये मेरठ की पहली महिला है जिनकी कोरोना ने जान ली है .
रशीदनगर की रहने वाली 52 साल की महिला। जो शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती की गईं थी देर रात इनकी मौत हो गई थी। शनिवार को आई रिपोर्ट में इन्हें कोरोना की पुष्टि हुई .
मुल्तानगर बागपत रोड से 6 माह का बच्चा, यह पूर्व में संक्रमित आए व्यक्ति के संपर्क में आया था लक्खीपुरा में एक पुरुष, एक महिला समेत एक किशोरी को भी पूर्व पॉजिटिव केस के संपर्क में आने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई .
महावीर नगर भजनपुरा रोहटा रोड के रहने वाले 31 साल के पुलिसकर्मी को कोरोना की पुष्टि यह नया केस है . बुढ़ाना गेट के रहने वाले 52 साल के बुजुर्ग को भी कोरोना की पुष्टि हुई .
यह भी पूर्व में पॉजिटिव आए केस के संपर्क में आया था खैरनगर की रहने वाली 39 साल की आशा वर्कर को भी कोरोना की पुष्टि हुई कांच का पुल के रहने वाले व्यक्ति का इलाज मेडिकल में चल रहा था इन्हें भी कोरोना की पुष्टि हुई है .