{ प्रदीप की रिपोर्ट }
महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि आम नागरिकों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से हुई वार्ता के बाद कुछ निर्णय लिए गए है।
उन्होंने लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से कपड़ा,होजरी,ज्वेलरी व अन्य दुकानों को भी रोटेशन के आधार पर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार खोला जायेगा।
महापौर ने आगे बताया कि माल और काम्प्लेक्स अभी इस दायरे में नहीं आएंगे। रेस्टोरेंट व होटल पर 1 जून को निर्णय लिया जायेगा।
माना जा रहा है की जनपद में अगर कोरोना के केस सीमित रहते है तो आगे उन्हें भी खोल दिया जाएगा।