बसपा सुप्रीमो मायावती ने मजदूरों के ऊपर हो रही राजनीति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार को खरी खोटी सुनाई है।
आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
आगे अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने सरकारों से अपील की है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि इनकी ज़िन्दगी बर्बाद होने से बचाई जा सके।
उन्होंने यह भी कहा की सरकारें कोई भी हो लेकिन किसी के हितों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए और सरकारों को इसके ऊपर तुरंत ध्यान देना चाहिए।