1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती की अपील : राजनीति छोड़कर मजदूरों पर ध्यान दिया जाए

मायावती की अपील : राजनीति छोड़कर मजदूरों पर ध्यान दिया जाए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मजदूरों के ऊपर हो रही राजनीति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार को खरी खोटी सुनाई है।

आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

आगे अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने सरकारों से अपील की है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि इनकी ज़िन्दगी बर्बाद होने से बचाई जा सके।

उन्होंने यह भी कहा की सरकारें कोई भी हो लेकिन किसी के हितों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए और सरकारों को इसके ऊपर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...